Tuesday, December 31, 2019

दिल्ली की सर्दी


दिल्ली की सर्दी

यूँ तो जब से होश संभाला, अपने से बड़ी दो पीढ़ियों से दिल्ली की सर्दी पर ख़ूब चर्चाएँ सुनते रहे | पर पिछले क़रीब बीस दिन से दिल्ली में सर्दी का आलम यह है कि अच्छे-अच्छों से तौबा करवा ली है इस ठंड ने | मौसम विभाग के पास 1901 के बाद से आँकड़े उपलब्ध हैं जो यह साबित करते हैं कि गत 119 साल में यह पहली बार है जब दिल्ली लगभग बीस दिन लंबी शीत लहर की चपेट में है | आजकल अधिकतम तापमान 9 डिग्री सेल्सियस के आस-पास चल रहा है जो सामान्य से लगभग 11 डिग्री कम है | और न्यूनतम तापमान की तो बात ही न करें साहब | पारा 1 डिग्री सेल्सियस तक गिर कर दिल्ली को जमाने को बेताब है | पर दिल्ली वाले भी हैं तो दिलवाले ही | 2-2, 3-3 स्वेटर पहनने पड़ें या मोज़े-टोपी में सिर-पैर छिपाने पड़ें ; आग के अलाव का इंतज़ाम करना पड़े या रूम हीटर से कमरे को गर्म ही क्यों न करना पड़े ; भले ही दाँत से दाँत किटकिटाएँ या फिर जेब से हाथ बाहर न निकाल पाएँ ; नहाने की छुट्टी मार जाएँ और परफ़्यूम का ख़र्चा बढ़ाएँ या गीज़र, ब्लोअर का सदुपयोग करते हुए बिजली की खपत में इज़ाफा करें ; पर सर्दी की आँख में आँख डालकर बड़ी शान से मानो उसे चुनौती देते दिखते हैं कि है हिम्मत तो हमें हमारी दिनचर्या से डिगा के दिखा | अलग-अलग इलाक़ों में सर्दी से दो-दो हाथ करती दिल्ली की कुछ तस्वीरें आप भी मुलाहिज़ा फ़रमाएँ और बताएँ, कैसी लगी आपको - दिल्ली की सर्दी  ||


 दिलशाद गार्डन


 मैट्रो ट्रेन के अंदर


यमुना नदी के ऊपर

--------@---------------@-------------@----------@---------

**To know NAQSH more, connect with us on social media. 
Subscribe our YouTube channel - https://www.youtube.com/channel/UCfDraAV_yCrphpKlRNbCZ9Q

Like our facebook page - https://www.facebook.com/naqsh.naqsh.73/

Follow us on twitter - https://twitter.com/Naqsh17?s=08

Write on our blog - https://draft.blogger.com/u/1/blogger.g?blogID=304274514506471721#allposts/postNum=0

Visit our website - www.naqsh.org.in