Saturday, October 10, 2020

#करो_न_करो_ना (dos & donts) - Neetu Sharma

 #करो_न_करो_ना (dos & donts) - Neetu Sharma


#करो_न_करो_ना (dos & donts) - Neetu Sharma

कोई 12-13 रोज़ पहले, 27 सितम्बर के "The Times of India" के Delhi edition में छपी ख़बर पढ़कर बेसाख़्ता हँसी आ गई | भोपाल की एक लड़की अपने पिता के ख़िलाफ़ फ़ैमिली कोर्ट जा पहुँची क्योंकि उसके पिता ने उसे कई बार लूडो खेलते हुए हरा दिया था |

दरअसल नोवल कोरोना वायरस कोविड-19 के कारण देशभर में लगे लॉकडाउन के दौरान, समय बिताने के लिए लड़की, उसके भाई-बहन और उनके पिता लूडो खेल लिया करते थे, जिसमें पिता ने बार-बार अपनी लाडली बेटी को हरा दिया | बेटी को यह पिता द्वारा जानबूझ कर किया गया विश्वासघात लगा क्योंकि उसने कभी सोचा भी नहीं था कि उसके पिता उसे कभी हरा सकते हैं | शुरू में बेटी को दुख हुआ | फिर दुख, ग़ुस्से में बदला | ग़ुस्सा, अपमान के अहसास में, उसके बाद नाराज़गी, फिर आक्रोश और आख़िरकार इन सारी भावनाओं ने द्वेष का वह विकराल रूप धारण कर लिया कि बेटी ने अपने पिता को पिता कहकर पुकारना तक बंद कर दिया और अदालत का दरवाज़ा खटखटा दिया |

पहली नज़र में यह ख़बर चौंका सकती है | हँसी भी आ सकती है | मगर ज़रा सा गहराई में सोचते ही मामले की गंभीरता समझ में आ जाती है | और तब एक ही बात सही साबित होती है कि पूरे वाक़ये में कोविड के अलावा और किसी का दोष नहीं | न कोविड इस बुरी तरह फैलता, न लॉकडाउन की नौबत आती, न पूरा परिवार एक साथ लूडो खेलने बैठता, और न यह सूरत-ए-हाल बनती कि बाप-बेटी के रिश्ते में दरार पड़ती | 

अगले हफ़्ते शारदीय नवरात्रि पर्व आरम्भ हो रहा है, और उसी के साथ-साथ क़तार में एक के पीछे एक चले आ रहे हैं - दुर्गा पूजा, महानवमी, दशहरा, शरद पूर्णिमा, करवाचौथ, अहोई अष्टमी और दीवाली | पर त्योहारों की इन ख़ुशियों के पीछे कोविड-19 अपना फन फैलाए डरा भी रहा है | बंगाल की दुर्गा पूजा, गुजरात का गरबा-डांडिया, करवाचौथ की कथा और मेहंदी का जमावड़ा या दशहरे की रामलीला, सभी भीड़-भड़क्का वाले त्योहार हैं | लेकिन कहीं भी भीड़ जमा न हो, इस साल प्रशासन की तरफ़ से सख़्त हिदायत है | दिल टूटता ज़रूर है, मगर दूरदर्शिता इसी में है | इसीलिए कोविड को लेकर एक बार फिर देशव्यापी "जन-जागरूकता अभियान" ने ज़ोर पकड़ लिया है | जगह-जगह, हर जगह मोटे-मोटे अक्षरों में लिखा दिख रहा है -

कोविड-19 से बचाव और सुरक्षित रहने के तीन उपाय :

1. मास्क लगाएँ |

2. दो गज़ दूरी, है ज़रूरी |

3. हाथ और मुँह साफ रखें |

दूरदर्शन का जाना-पहचाना चेहरा और यू-ट्यूबर नीतू शर्मा ने भी नक़्श के माध्यम से यही संदेश दिया है, ताकि त्योहारों की ख़ुशियाँ कहीं एक और लॉकडाउन की नज़्र न हो जाएँ | और कहीं फिर से किसी बाप-बेटी का रिश्ता लूडो खेलते-खेलते अदालत न पहुँच जाए | 

Thank you so much "Neetu Sharma ji" for your message regarding #Karo_na_karo_naa..

[Neetu Sharma is a senior TV anchor and YouTuber. http://www.youtube.com/c/ThoughtfulAffairs].


On our different social media platforms, you can see, read & watch this story by clicking their threads posted below :

Twitter-  https://twitter.com/Naqsh7/status/1315029102718574593?s=08

YouTube - https://youtu.be/2XFNLm6IF00

Blog- https://naqshinscriptiononlife.blogspot.com/2020/10/dos-donts-neetu-sharma.html

fb - 

----------@------------@------------@-----------@----------

**To know NAQSH more, connect with us on social media. 

Subscribe our YouTube channel - https://www.youtube.com/channel/UCfDraAV_yCrphpKlRNbCZ9Q

Like our facebook page - https://www.facebook.com/naqsh.naqsh.73/

Follow us on twitter - https://twitter.com/Naqsh17?s=08

Write on our blog - https://draft.blogger.com/u/1/blogger.g?blogID=304274514506471721#allposts/postNum=0

Visit our website - www.naqsh.org.in