Thursday, November 18, 2021

#करो_न_करो_ना - कोविड वैक्सीनेशन : जनाब ज़ैद ख़ान और मोहतरमा क़ैसर जहाँ

 #करो_न_करो_ना - कोविड वैक्सीनेशन : जनाब ज़ैद ख़ान और मोहतरमा क़ैसर जहाँ 

https://youtube.com/shorts/0NI4p7mGGJo?feature=share

मैं सिर्फ़ अपने नवासे के लिए दिल्ली से अमरोहा आई हूँ| इतना social है मेरा बच्चा कि इसके प्यार ने मुझे इस उम्र में भी travel करने को मजबूर कर दिया| तुम सबको भी इससे सीखना चाहिए कि without being social, one can't be a good humen being. नानी ने प्यार से अपने नवासे की तरफ़ देख कर कहा तो नवासे ने भी लाड से उनके गले में बाँहें डाल दीं और बोला - मैं आपके बिना अपना ख़ास दिन नहीं मनाना चाहता था, इसीलिए आपको तकलीफ़ दी नानी|

कैसा ख़ास दिन, बेटा? नानी ने पूछा|

वो दरअसल कोविड की वजह से पिछले दो साल से मेरी Birthday celebrations lockdowns की भेंट चढ़ गई थीं| इस साल situation is comparatively under control. तो मैं एक grand celebration करने वाला हूँ| पिछले दो साल की सारी कसर पूरी कर लूँगा| और यह grand celebration मेरी प्यारी grand-mom यानी आपके बिना हो ही नहीं सकती| नानी पर प्यार उंडेलते हुए नवासे ने कहा|

प्यार भरी सवालिया नज़रों से नानी ने पूछा - तो क्या इसलिए मुझे बुलाया है? Situation भले ही कुछ control में है, मगर इसके पूरी तरह control में आने तक हम सबको social distancing का ख़्याल रखना ही होगा| वर्ना यह corona नाम का मुआ virus, फिर से अपनी चपेट में ले लेगा हमें|

नवासा ज़रा सा चिढ़ कर बोला - नानी आप पहले तय कर लें कि social होना अच्छा है या social distancing?

Social होना यक़ीनन अच्छे इंसान की निशानी है बेटा, but social distancing is need of the hour. नानी ने समझाया|

उफ़्फ़! एक तो मैं इन ज्ञानियों से बड़ा परेशान हूँ| "एक तरफ़ कहते हैं - दुनिया गोल है| तो दूसरी तरफ़ कहते हैं - हम दुनिया के कोने-कोने में घूम आए हैं|" भाई, अगर दुनिया गोल ही है तो उसके कोने कैसे हो सकते हैं? "एक तरफ़ कहते हैं - प्यार अँधा होता है| तो दूसरी तरफ़ कहते हैं - प्यार में आँखें चार हो गईं|" यार, आँखें चार होने पर तो double दिखना चाहिए न| और अब यह - Be social. But maintain social distancing. क्या पहेली है यह? कोई समझाए ज़रा मुझे| नवासे ने सारे घरवालों पर नज़र डालते हुए नानी की तरफ़ सवाल उछाला| 

नानी उसके नादान सवाल पर ज़रा सा मुस्कुराईं, फिर बोलीं| यह सब कहावतें और मुहावरें हैं बेटा| इनका आपस में एक-दूसरे से कोई connection नहीं है| मगर हाँ, इनमें से हर एक अपनी जगह पूरी तरह relevant है और इसी relevance की वजह से हम इनका इस्तेमाल करते हैं| 

दिल न बहलाएँ नानी, ठोस दलील दें please. इस बार नवासी बोली| मुझे भी जानना है कि बेहद चटक रंग के फल orange को नारंगी क्यों कहते हैं? उसका नाम तो रंगी होना चाहिए, ना-रंगी नहीं| यह भी बताएँ कि जो चीज़ ज़मीन में गाड़ दी गई हो, उसे गाड़ी कहना चाहिए| फिर सरपट दौड़ने वाली को गाड़ी क्यों कहा जाता है? एक सवाल यह भी कि जो दूध पक-पक के ज़्यादा खरा हो जाता है, उसे खोया क्यों कहा जाता है? मेरे सवाल आपको बचकाना लग सकते हैं नानी, पर जवाब तो आपको देना ही होगा, नवासी ने मचल कर कहा तो बाक़ी सबने भी out of curiosity हाँ में हाँ मिलाई|

इस बार नानी की बाक़ायदा हँसी ही छूट गई| बोलीं -

चलती को गाड़ी कहे, खरे दूध को खोया|

रंगी को नारंगी कहे, देख कबीरा रोया|| 

संत कबीर के सवाल अपने style में पूछकर नानी पर impression जमाना चाहती है मेरी प्यारी गुड़िया| जो किताबें तुम आज पढ़ रही हो, वो बरसों पहले मैं भी पढ़ चुकी हूँ| रही बात जवाब की, तो यह तो तुम्हें ख़ुद समझ लेना चाहिए कि इनके जवाब अगर कबीर जैसे महाज्ञानी खोज रहे थे, तो हमारी क्या बिसात? लेकिन अपने सवालों की आड़ में मेरी बात को घुमाओ मत| अगर तुम्हें social distancing शब्द पर objection है तो मैं तुमसे agree करते हुए अपने words वापिस लेती हूँ और कहती हूँ कि covid को नज़र-अंदाज मत करो| यह अभी गया नहीं है| So follow covid appropriate behavior and maintain physical distancing. आख़िरी दो अल्फ़ाज़ नानी ने ख़ासा ज़ोर देकर कहे|

नानी की बात में दम था, मगर नई पीढ़ी कब आसानी से हार मानने वाली थी| लाडले नवासे ने आख़िरी पैंतरा फैंका| बख़ूबी जानता था कि नानी को injection लगवाने से बड़ा डर लगता है| बोला - नानी, सरकार कहती है कि covid से बचने का सबसे असरदार तरीक़ा टीका है| क्या आपने टीका लगवाया?

अब परेशान करने की नानी की बारी थी| बोलीं - हट शरारती बच्चे! यह उम्र क्या मेरी टीका लगाने की है? हाँ, जब नई-नई शादी हुई थी तब ज़रूर हर function में टीका लगाया करती थी| तुम्हारे नाना को भी मेरे माथे पर लगा टीका बेहद पसंद था| अब तो मेरी शादी का टीका तेरी दुल्हन के माथे पर सजाऊँगी|

मैं Jewellary वाले टीके की बात कब कर रहा हूँ नानी? आप शायद समझी नहीं मेरी बात| मैं तो, मैं तो.. 

हड़बड़ाए नवासे की बात बीच में ही काटते हुए नानी बोलीं - अच्छा-अच्छा, समझ गई| मगर मेरे बच्चे, पूजा के बाद लगाया जाने वाला टीका भी घर पर ही लगाना सही है आजकल| मंदिर जाने पर फिर से physical distancing के norms violate होंगे|

अपना सिर पीटते हुए नवासे ने कहा - मुझे लगता है आप मुझसे मेरी social distancing यानी physical distancing वाली बात का बदला ले रही हैं| वर्ना आप इतनी भोली तो नहीं हैं कि यह न समझी हों कि मैं कोविडरोधी टीके यानी covid vaccine की बात कर रहा हूँ|

नानी ने चुटकी लेते हुए कहा - अगर समझ ही गए हो तो एक बात अब गाँठ बाँध लेना कि तुम्हारी नानी को अपनी कही हुई बात पर किसी की बेजा टीका-टिप्पणी पसंद नहीं है| फिर राज़दाराना अंदाज़ में बोलीं - वैसे तुम्हारी जानकारी के लिए बता दूँ, मैं vaccine के दोनों shots यानी टीके की दोनों dose ले चुकी हूँ| 

Wow नानी! आप तो छुपी रुस्तम निकलीं! नवासे ने तारीफ़ की| फिर कुछ रुआँसा होते हुए बोला - आपकी सारी बातें अच्छी हैं, सिवा  इसके कि इस साल भी अपना birthday celebrate न करूँ|

नानी ने मौहब्बत से कहा - अगर function में आने वाले मेहमान दोनों टीके लगवा चुके हों और mask के साथ-साथ social यानी physical distancing का पालन करने को भी तैयार हों तो तुम ज़रूर celebrate करो|

ख़ुशी से उछलते हुए नवासा बोला - आप ही का नवासा हूँ नानी| मैंने ऐसे ही लोगों को invite करने का plan बना रखा है|

तो फिर जा नवासे! जा, जी ले अपनी ज़िंदगी| नानी ने फिरकी लेते हुए कहा तो सारा घर ठहाकों से गूँज उठा|


यह सिर्फ़ किसी एक घर का क़िस्सा नहीं है| यह आज तक़रीबन हर घर की कहानी है| संतोष की बात यह है कि चाहे teenaged grand-children हों या उनके grand और great grand-parents, covid को लेकर almost सब जागरुक हैं| 

जनाब ज़ैद ख़ान को ही ले लीजिए, जो कि एक student हैं और मिज़ाज से बेपरवा और खिलंदड़े भी| लेकिन यह जानते हैं कि कोविड के मद्देनज़र समाज की तरफ़ उनकी क्या ज़िम्मेदारी है| दूसरी तरफ़ मोहतरमा क़ैसर जहाँ, जो अपनी पारिवारिक ज़िम्मेदारियाँ पूरी कर चुकी हैं, मगर सामाजिक ज़िम्मेदारी को लेकर ख़ुद भी aware हैं और इस उम्र में भी समाज को aware करने का काम कर रही हैं| ज़ैद ख़ान साहब और क़ैसर जहाँ साहिबा कोविड टीकाकरण की हमारी मुहिम में साथ देने के लिए नक़्श आप दोनों का शुक्रगुज़ार है|


----------@------------@------------@-----------@----------


**To know NAQSH more, connect with us on social media. Visit our 


Website - 

www.naqsh.org.in


Facebook page -

https://www.facebook.com/naqsh.naqsh.73/


Twitter handle -

https://twitter.com/Naqsh17?s=08


Instagram account -

https://www.instagram.com/p/CQvt0oLHpK1/?utm_medium=share_sheet


Blog - 

https://draft.blogger.com/u/1/blogger.g?blogID=304274514506471721#allposts/postNum=0


YouTube channel -

https://youtube.com/c/naqshngo

-------------------------------------