Wednesday, January 1, 2020

2020

Twenty20 या 2020 या 20:20 ?


Twenty20 क्या? क्रिकेट या नया साल या फिर समानुपातिक? यह सवाल सुबह से हमारे ज़हन को झकझोर रहा था और अब यक़ीनन यह आपके दिमाग़ में भी घंटियाँ बजा रहा होगा | जहाँ तक बात है Twenty20 क्रिकेट की तो सभी क्रिकेट प्रेमी इस बात से बख़ूबी वाक़िफ़ हैं कि T20 क्रिकेट का वह रूप है जिसमें दो टीमों के बीच अधिकतम 20 ओवर का मुक़ाबला होता है और सिर्फ़ एक ही पारी का खेल होता है | जहाँ पहले एक दिवसीय मुुक़ाबले में लगभग पूरा दिन लग जाता था वहीं अब इसका फ़ैसला महज़ चंद घंटों में ही हो जाता है | शायद इसीलिए इतने कम समय में यह बेहद मक़बूल हो गया है | 
पर अगर बात करें साल 2020 की तो यह आज से शुरू होने वाला नया अंग्रेज़ी साल है | ख़ास बात बस इतनी सी है कि लीप वर्ष होने के कारण इस बार इसमें 366 दिन होंगे | वर्ना तो इस साल भी बीते सालों की तरह राजनीतिक उथल-पुथल, जातीय हिंसा, धार्मिक वैमनस्य, साम्प्रदायिक दंगे, भ्रष्टाचार, शोषण, उत्पीड़न, यौन हिंसा जैसे अपराधों में कोई कमी आने के आसार दिखाई तो नहीं दे रहे हैं | यानी 2019 और 2020 में केवल 19-20 का ही फ़र्क़ होगा | फिर किस ख़ुशी में Happy New Year जैसे निरर्थक जुमले बोल कर ख़ुद को और दूसरों को झूठे दिलासे दिए जाएँ? 
लेकिन जब तक ज़िंदगी है, उम्मीद का दामन छोड़ना अक़्लमंदी नहीं | साल 2020 का आग़ाज़ आज दिल्ली में सूरज निकलने के साथ हुआ है | 20 दिन लंबी शीतलहर से 2020 के पहले दिन यानी आज ही राहत मिली |  21वीं सदी को आज ही 20वाँ साल लगा है | और T20 की मक़बूलियत आज ही ज़हन में आई है, जिसने यह इशारा किया है कि जिस तरह 2003 में Twenty20, क्रिकेट की दुनिया में एक सकारात्मक बदलाव ले कर आया था; उसी तरह साल 2020 भी हमारे जीवन में वह सकारात्मक बदलाव ला सकता है जिसके लिए आज इंसानियत तरस रही है | घृणा की शीतलहर, आपसी सौहार्द और भाईचारे की तपिश से अपनी मौत ख़ुद मर सकती है | 20 का युवा वर्ष 2019 के बूढ़े, बीमार साल पर विजय प्राप्त कर सकता है | और 366 दिन की सिर्फ़ एक साल की पारी में नफ़रत vs मौहब्बत के इस मुक़ाबले में समान अनुपात में 20:20 ओवर्ज़ का यह गेम sportsman spirit के साथ अगले मैच की तरफ़ सरबुलंद होकर आगे क़दम बढ़ा सकता है |



--------@---------------@-------------@----------@---------

**To know NAQSH more, connect with us on social media. 
Subscribe our YouTube channel - https://www.youtube.com/channel/UCfDraAV_yCrphpKlRNbCZ9Q

Like our facebook page - https://www.facebook.com/naqsh.naqsh.73/

Follow us on twitter - https://twitter.com/Naqsh17?s=08

Write on our blog - https://draft.blogger.com/u/1/blogger.g?blogID=304274514506471721#allposts/postNum=0

Visit our website - www.naqsh.org.in

No comments:

Post a Comment