Thursday, January 9, 2020

अब सर्दी भीगी-भागी सी..

अब सर्दी भीगी-भागी सी.. 

विकास मार्ग, दिल्ली : 8 जनवरी, सुबह 5.15 बजे 

पूरा दिसंबर रूखा-सूखा गुज़रने के बाद आख़िरकार जनवरी अपने साथ बारिश की सौग़ात ले ही आई | हैरान करने के साथ फ़िक्रमंद भी कर रखा था मौसम ने कि बारिश न हुई तो रबी की फ़सल का क्या होगा? किसानों पर एक और बोझ बढ़ जाएगा | अनाज आयात करना पड़ेगा और पहले से ही बुरी तरह आर्थिक मंदी झेल रहे भारत की कमर और ज़्यादा टूट जाएगी | अनचाही और बिन बुलाई बीमारियाँ अनुकूल वातावरण बनने के कारण मौक़ा पा जाएँगी और स्वास्थ्य के स्तर पर भी समाज को कमज़ोर कर डालेंगी आदि-आदि | लेकिन न जाने किस ग़रीब की सदा काम आ गई और जनवरी के पहले हफ़्ते में हल्की बूँदा-बाँदी के बाद अंततः 7 जनवरी की पूरी रात ख़ूब जम कर बारिश पड़ी जिसका विस्तार 8 जनवरी की सुबह और अगले दिन भी बाक़ी रहा |

संसद मार्ग, नई दिल्ली

एक तरफ़ जहाँ इस बारिश ने कई चिंताएँ धो डालीं, वहीं दूसरी तरफ़ लोगों को घरों में दुबकने और जिस्म को और ज़्यादा कपड़ों में छिपाने को भी प्रेरित किया | हालांकि प्रेरणा का सबब तो इसके उलट भी कुछ चीज़ें बनीं और मौसम के ये कड़े तेवर कमज़ोर दिखने वालों को असल योद्धा सिद्ध कर गए | साबित हो गया कि धुआँधार बारिश की मार नाज़ुक पत्तियों को दरख़्त से जुदा कर उन्हें ज़मीन पर गिरा तो सकती है पर उस जज़्बे का कुछ नहीं बिगाड़ सकती जो ज़मीन पर गिर कर भी एक तरफ़ राहगीरों के लिए ग्रीन कारपेट बिछा कर उनका स्वागत करता है तो दूसरी तरफ़ उनकी जगह नई पत्तियाँ फिर से उग कर दरख़्त को हरा-भरा रखने में अपना योगदान भी देती हैं और मानवता के लिए एक के बाद एक, नए-नए ग्रीन कारपेट्स का इंतज़ाम भी करती हैं | 


यह अलामत है इस बात की कि सिलसिला क़ायम रहेगा |

--------@---------------@-------------@----------@---------

**To know NAQSH more, connect with us on social media. 
Subscribe our YouTube channel - https://www.youtube.com/channel/UCfDraAV_yCrphpKlRNbCZ9Q

Like our facebook page - https://www.facebook.com/naqsh.naqsh.73/

Follow us on twitter - https://twitter.com/Naqsh17?s=08

Write on our blog - https://draft.blogger.com/u/1/blogger.g?blogID=304274514506471721#allposts/postNum=0

Visit our website - www.naqsh.org.in

No comments:

Post a Comment